प्रेषक – जसवंत सिंह जंगपांगी सदस्य इण्डिया अगेंस्ट करप्सन
R.T.I कार्यकर्त्ता
सेवा में
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय
जनपद पिथौरागढ़
महोदय संलग्न प्रार्थना पत्र में बी० पी० एल० अनुसूचित जनजाति कैलाश सिंह
टोलिया द्वारा उल्लेखित विवरण मेरे संज्ञान से सत्य है लो०नि०वि०,जिला कार्यालय,
तहसिल, नगर पंचायत से प्राप्त सूचनाओं ने स्पस्ट कर दिया है की वादी के घर के आगे
शौचालय पैशाब घर बना कर तथा पैदल मार्ग गैर कानूनी सरकारी धन का दुरूपयोग
लो०नि०वि० की नोटिसो की अवहेलना है |
श्रीमान जिलाधिकारी के आदेशो की अवहेलना बिना एन० ओ० सी० के है, रोडलैंड कंट्रोलएक्ट
1945 धारा 5.6 का उल्लंघन भी है |
मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डीडीहाट में चुनोती दी गयी थी |
न्यायालय में 98,000/-रुपये कोट फ़ीस जमा न कर
सकने के कारण केश ख़ारिज हुआ है |
जबकि मामले में चालान कर रोड लैंड कंट्रोलएक्ट के अंतर्गत चालन कर लो०नि०वि०
को कानूनी कार्यवाही करना चाहिये था |
राज मार्ग रोड की भूमि पर अतिक्रमण में लो०नि०विभाग क़ानूनी कार्य वाही करने
में सक्षम है राजनैतिक दबाव चन्द्र लोगो के हित में जानबूझ कर कार्यवाही नहीं की |
नगर पंचायत द्वारा निर्माण कर अतिक्रमण को बढ़वा दिया गया हे| कि०मी० 315 रोडवेज स्टेशन डीडीहाट में ट्राफिक जाम शांति भंग की समस्या
उत्त्पन्न हो गयी है जिसके जिम्मेदार है लो०नि०वि० डीडीहाट तथा नगर पंचायत डीडीहाट
|
मामले में दलित परिवार तथा जनहित में जांज एवं कार्यवाही की कृपा की जाय |
जनसमर्थन से कैलाश सिंह टोलिया पुत्र भवान सिंह का प्रार्थना पत्र संलग्न है |
जोध सिंह बोरा जसवन्त सिंह जंगपांगी
समाजिक कार्यकर्त्ता http://humancorruption.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment