Monday 8 July 2013

कैलाश सिंह टोलिया द्वारा आवेदन 5 जुलाई 2013

जसवंत सिंह जंगपांगी
तहसील वार्ड डीडीहाट
पिथौरागढ़

सेवा में
श्रीमान कलक्टर महोदय
जनपद -पिथौरागढ़ मन

महोदय

आवेदक कैलाश सिंह टोलिया द्वारा आवेदन में उल्लेखित एक-एक कथन मेरे संज्ञान से यथा सत्य है महामहिम राज्य पाल, माननीय हाईकोर्ट नैनीताल, माननीय सूचना आयोग अनुसूचित जनजाति आयोग जूनियर डीडीविजन न्यायालय डीडीहाट में श्रीमान कलक्टर उपजिला अधिकारी तहसीलदार, नगर पंचायत डीडी हाट लोक निर्माण विभाग दर्जनों बार तलब हुए हजारो पत्राचार जो अब भी बरकरार है लाखों राजस्व फूंका गया सबका सामना मेने अकेले किया फिर भी बी०पी०एल० परिवार को इन्साफ नहीं मिला एक एक साक्ष्य मेरे ब्लॉग http://humancorruption.blogspot.in/ में है जिसका अवलोकन समूचा विशव कर रहा है क्योकि देश में इन्साफ मिलाता है पेसो से जनान्दोलन राजनेता के सहयोग से मीडिया के भरपूर सहयोग से | भ्रष्टाचारो घिनोने दलित उत्पीड़नो में जो शर्मनाक भी है अकेला संघर्ष वन मेन आर्मी की तरह बिना किसी के सहयोग के किया है, हम उस देश तथा समाज में रहते है जहां हर व्यवस्थाऔ में बर्ताव, व्यवहार सामने वाले के स्टेट्स को देखकर किया जाता है बेबस लाचार गरीबो तथा दलितों को इंसान नहीं पशु समझा जाता है |




जसवंत सिंह जंगपांगी 

No comments:

Post a Comment